डुमरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में शुक्रवार को जनशिकायत दिवस का आयोजन किया गया।जनशिकायत दिवस में कुल 105 प्राप्त आवेदन प्राप्त हुए।जिसमें 101 आवेदनों का तत्काल निष्पादन किया गया।जिसमें जन्म प्रमाण पत्र 22, मृत्यु प्रमाण पत्र 03,पेंशन संबंधी आवेदन 14, राशन कार्ड संबंधी 05, मईया सम्मान योजना 02, जाति प्रमाण पत्र 18,आय प्रमाण पत्र 22 आदि आवेदन दिया गया।