द्वाराहाट: नव निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के कटान से आवासीय मकानों को खतरा, सुरक्षा दीवार दरकने से बना संकट
द्वाराहाट की मल्ली मिरई क्षेत्र में नवनिर्मानाधीन पेट्रोल पंप पर निर्माण कार्य चल रहा है आज सोमवार को दिन में 4:00 बजे जब देखा गया तो सुरक्षा दीवार दरकने के साथ ही पहाड़ी की मिट्टी काटने से ठीक पीछे बने आवासीय मकानों को खतरा बना हुआ है अगर मौसम का मिजाज इसी तरह बारिश का हुआ तो निश्चित तौर से खतरा बढ़ सकता है दीवार में बीच में मोती दरार आने से कभी भी