खरगौन: भोंगा नाले के पास मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी
खरगोन। मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे शहर से 4 किमी दूर खंडवा-चित्तौड़गढ़ हाईवे किनारे भोंगा नाले के पास झाड़ियों में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक के पास ही एक बाइक भी मिली। सूचना पर पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। मृतक की शिनाख्त सीता विहार कॉलोनी निवासी मयूर खोड़े के रूप में हुई।