खलीलाबाद: चगेरामंगेरा गांव में निजी कंपनी के रिकवरी एजेंट की दबंगई, एक किस्त फॉल्ट होने पर मजदूर से छीनी बाइक
कोतवाली क्षेत्र के चगेरामंगेरा गांव निवासी मजदूर इंद्रसेन ने निजी फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया। उसने बताया कि केवल एक किस्त बकाया होने पर एजेंट ने रास्ते में रोककर मारपीट व गाली-गलौज की और उसकी बाइक जबरन छीन ली। धमकी से वह दहशत में है। मामले पर SP ने थाना प्रभारी को तत्काल जांच के निर्देश दिया