ग्राम पंचायत कंवरपुरा के सुनसान बीड़ में दो युवकों से मारपीट कर 22 हजार रुपए छीनने का मामला सामने आया है। पीडित कंवरपुरा निवासी नितेश बैरवा और मनीष बैरवा अपनी बाइक से दौसा जा रहे थे। कंवरपुरा बीड़ के सुनसान इलाके में दो बाइकों पर घात लगाकर बैठे करीब आधा दर्जन बदमाशों ने उन्हें जबरन रोककर मारपीट दोनों को अपनी बाइकों पर बीच में बिठाकर जबरन घुमाते रहे। आरोप है