कटनी नगर: बाजार में दंपति का बैग काटकर चोर ने पर्स चुराया, ₹15 हजार और सोने की बाली गायब
कोतवाली थाना अंतर्गत सुभाष में कैमोर से यहां दीपावली की खरीददारी करने कटनी आए दम्पत्ति का बैग अज्ञात बदमाशों ने काट पर्स चोरी कर लिया। पर्स में 15 हजार कैश और सोने के बाली रखी हुई थी। इस वारदात की शिकायत कोतवाली थाने में की गई है। कोतवाली थाना प्रभारी राखी पांडेय ने आज रविवार शाम 4:20 मिनट पर कोतवाली थाना प्रभारी ने जानकारी दी। आरोपी की तलाश जारी है।