फलौदी: सोलर प्लांट में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश, फलोदी पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार
सोलर प्लांट में केबल चोरी वारदात का पर्दाफास चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी सहीत दो गिरफ्तार वारदात में प्रयुक्त एक मोटसाइकिल जब्त, चोरी की केबल बरामद श्री कुंदन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला फलोदी ने बताया कि जिले में सम्पति संबंधित अपराधों के खुलासे एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की कारवाई।