भोटा: भोरंज उपमंडल में महिला की हत्या, अज्ञात हमलावरों ने सिर पर किया हमला, भोरंज पुलिस ने धारा 302 के तहत केस दर्ज किया
Bhota, Hamirpur | Sep 16, 2025 भोरंज थाना के तहत गांव बेलग में मंगलवार दोपहर के समय एक दर्दनाक वारदात सामने आई है। महिला की मौत की जैसे ही खबर फैलने से आसपास के गाँबो में भी दहशत का माहौल पैदा हो गया l दूसरी तरफ पुलिस हर पहलू से महिला के मौत के मामले की जांच में झूठी है ताकि हमलावरों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जा सकेl पुलिस के अनुसार सोमलता पत्नी विपिन कुमार पर उसके ही घर में अज्ञात लो