अमेठी जिले के मुसाफिरखाना तहसील में एसडीएम अभिनव कनौजिया और अधिवक्ताओं के बीच चल रहे विवाद की जांच के लिए जिलाधिकारी संजय चौहान ने तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है। यह टीम मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) की अध्यक्षता में गठित की गई है, जो एक माह के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।