बीते दिनों सोशल मीडिया पर बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क के खिलाफ विदेशी फंडिंग और आतंकी संगठन से जुड़े होने जैसे भ्रामक आरोपों वाला पोस्ट वायरल होने पर संगठन में आक्रोश है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि फर्जी पोस्ट के आधार पर पुलिस उन्हें परेशान कर रही है। शुक्रवार दोपहर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने डीएम को पत्र देकर दुष्प्रचार फैलाने वालों पर कार्रवाई की मांग की।