फर्रुखाबाद: नरौरा बांध से गंगा नदी में मंगलवार शाम को 99613 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जलस्तर 136.60 मीटर
नरौरा बांध से गंगा नदी में मंगलवार शाम को 99613 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिले में गंगा का जलस्तर मंगलवार शाम 4:00 बजे 136.60 मीटर रिकॉर्ड हुआ है जनपद में गंगा का चेतावनी बिंदु भी यही है। पिछले एक सप्ताह में गंगा का जलस्तर काफी कम हुआ है लेकिन अभी भी कई गांव ऐसे हैं जहां पर बाढ़ का पानी गांव में भरा हुआ है।