वैर: वैर के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में संसद प्रतिनिधियों ने चुनी अपनी सरकार, किया बाल संसद का गठन
पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में बाल संसद के 21 प्रतिनिधियों ने प्रत्यक्ष मतदान द्वारा अपनी सरकार चुनी । जिसमें कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा पूजा को प्रधानमंत्री चुना गया । प्रधानमंत्री पद के लिए दो उम्मीदवार थे पूजा एवं राज उपमन जिसमें पूजा ने आवश्यक बहुमत 11 सदस्यों का समर्थन जुटाकर अपनी सरकार का गठन किया वहीं राज उपमन को 8 सांसद प्रतिनिधियों न