चकरनगर: पंचनद मेला की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण: डीएम-एसपी ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए दिए निर्देश
पचनद संगम पर रविवार दोपहर करीब 1 बजे निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। उन्होंने स्नान घाटों पर मजबूत बैरियर और जलयान आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके। इसके अतिरिक्त, जल पुलिस, फायरब्रिगेड, चिकित्सा दल और पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।