थानेसर: कुरुक्षेत्र ANC ने नशीला पदार्थ रखने वाले दूसरे आरोपी को किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी से 23 ग्राम हेरोइन बरामद
कुरुक्षेत्र एंटी नारकोटिक्स सैल की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के एक और आरोपी अंकुश वासी हथीरा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार किया है।आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया।मुख्य आरोपी से 23 ग्राम हैरोइन,10 तोले सोना व 46 हजार व स्कोर्पियो गाडी की थी बरामद।