मरौना: मरौना प्रखंड में नवरात्र पर्व के छठे दिन श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर प्रांगणों की ओर गए
Marauna, Supaul | Sep 28, 2025 मरौना प्रखंड में नवरात्र पर्व के छठे दिन श्रद्धालुओं ने सुबह से ही मंदिर प्रांगणों की ओर रुख कर दिया। विशेष पूजा व भव्य आरती के समय मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से गुलज़ार रहा।पूजा की शुरुआत प्रातःकाल आमंत्रण मंत्रोच्चार एवं पुष्पाञ्जलि से हुई। देवी कात्यायनी की विशेष आराधना, मंत्र जाप, फूलों और दीपों से सजावट ने वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान रविवार की