खंडवा नगर: पदम नगर थाना क्षेत्र के संतोषी माता वार्ड में घर के पास खड़ी कार जलकर खाक
संतोषी माता वार्ड की गली नंबर 6 में शनिवार रात 1:00 बजे कर में आग लग गई आग इतनी भयावा तरीके से लगी थी कि बुझाने का मौका तक नहीं मिला कुछ ही देर में आग में कर पूरी तरह से जल गई घटना की जानकारी लगते हैं पदम नगर थाने से पुलिस एवं कर्मचारी मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने बताया कि करण प्रजापति की कार जली है