थाना कम्पिल के गांव पुरौजी निवासी राधेश्याम के घायल पुत्र ने बताया।विवेक और बंटी का जमीनी विवाद चल रहा। तभी लेखपाल पूजा जाटव को बंटी ने जाति सूचना गाली-गलौज किया। राधेश्याम का पुत्र वहां खड़ा था। उसने कहा कि सभी को गाली क्यो दे रहे हो। तभी युवक को बंटी ने पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर घायल युवक का सीएचसी कायमगंज में मेडिकल परीक्षण कराया है।