सासनी: गांव ऊतरा निवासी युवक का चारपाई पर बैठकर तमंचे के साथ हुक्का पीते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस कार्रवाई में जुटी
Sasni, Hathras | Nov 6, 2025 तहसील सासनी क्षेत्र के गांव ऊतरा निवासी एक युवक का चारपाई पर बैठकर पैर पर तमंचा रख हुक्का पीते हुए का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, वायरल हुए फोटो मे युवक चारपाई पर बैठकर हुक्का पी रहा है वहीं युवक के पैर पर तमंचा रखा हुआ दिखाई दे रहा है। युवक का तमंचे के साथ फोटो वायरल होने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए सासनी पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।