तुरकौलिया पुलिस शराब तस्कर के ऊपर ₹5 हजार के इनाम की घोषणा होने के 24 घण्टे के अंदर ही रविवार चार बजे उसे गिरफ्तार कर ली है। थानाध्यक्ष उमाशंकर माझी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर बलही का नागेंद्र मुखिया है। जिसके ऊपर थाना में शराब तस्करी का प्राथमिकी दर्ज था। शनिवार को एसपी सुवर्ण प्रभात ने उक्त तस्कर पर ₹5 हजार के इनाम की घोषणा की थी। उस पर तीन मामले दर्ज है।