ढाका: ढाका निबंधन कार्यालय के समीप से बाइक चोरी कर भागने वाले चोर को लोगों ने पकड़ा, पीटाई के बाद पुलिस के हवाले किया
ढाका निबंधन कार्यालय के समीप से एक बाइक की चोरी कर भाग रहे चोर को पकड़ कर स्थानीय लोगों ने जमकर पीटाई कर दी। उसके बार स्थानीय पुलिस को बुलाकर उसके हवाले कर दिया। घटना गुरुवार के सायंकाल की बताई गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी युवक को थाना ले गई। पकड़ा गया चोर नेपाल के सिमरौन गढ़ थाने के कचोरवा का रहने वाला मो. नसरूद्दीन है। पुलिस अग्रसर कार्रवाई में जुटी।