सिंघवारा: सिमरी थाना क्षेत्र में NH-27 पर ट्रक चालक से ₹30 हजार की लूट, पुलिस ने स्कॉर्पियो जब्त की, एक युवक हिरासत में
मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-27 पर सिमरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत 27 दिसंबर की देर शाम बेखौफ अपराधियों ने एक ट्रक चालक के साथ मारपीट कर 30 हजार रुपये लूट लिए।वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी स्कॉर्पियो वाहन से मुजफ्फरपुर की ओर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सिमरी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर स्कॉर्पियो को मुजफ्फरपुर से जब्त कर लिया,