बाप: दीपावली त्योहार के मध्यनज़र भोजासर पुलिस ने की सख्ती, आऊ कस्बे में यातायात व्यवस्था को लेकर की अपील
Bap, Jodhpur | Oct 12, 2025 दीपावली त्योहार को लेकर भोजासर पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही हैं। भोजासर थाना पुलिस द्वारा आऊ कस्बे में यातयात व्यवस्था को लेकर आमजन, वाहन चालकों व दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि अपने वाहन बेतरतीब ढंग से खड़े नहीं करे।