चाकुलिया: बेंद मुख्य सड़क पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त, बाइक सवार घायल, झाड़ग्राम रेफर
चाकुलिया-बेंद मुख्य सड़क पर भांगापुल के पास गुरुवार की शाम 6 बजे बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से बाइक सवार तुषार महापात्रा (40 वर्ष) नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। तुषार महापात्र प्रखंड अंतर्गत चालूनिया पंचायत के केंदाडांगरी गांव के निवासी है। दुर्घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने घायल तुषार महापात्रा को चाकुलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।