पटेल नगर: पंजाबी बाग: विधायक ने मोती नगर में नई पेयजल लाइन की शुरुआत की
विधायक हरीश खुराना ने मोती नगर विधानसभा क्षेत्र में 2B से पंजाबी बाग क्रॉसिंग तक नई पेयजल पाइपलाइन डालने के काम की शुरुआत की। यह परियोजना लोगों को साफ और पर्याप्त पानी देने के लिए बहुत जरूरी है। पहले पुरानी लाइन से पानी कम आता था और कई घरों में परेशानी रहती थी। अब नई पाइपलाइन से सबको अच्छी जल आपूर्ति मिलेगी।