नारायणपुर: चंदाडीह, लखनपुर, देवलबाड़ी और बोरवा में शिविर का आयोजन, मंत्री भी पहुंचे
रविवार को नारायणपुर प्रखंड के चंदाडीह लखनपुर, देवलबाड़ी और और बोरवा में सेवा के अधिकार सप्ताह कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी उपायुक्त रवि आनंद भी पहुंचे और लोगों को जानकारी दी।