शहर के लोगो को रोजाना ही पीने का पानी मिलना अब मुश्किल होता जा रहा है आज फिर शहर के बहुत से परिवार पानी के लिए भटकते नजर आए जिसकी वजह तो पूरी तरह स्पष्ट नहीं हुई मगर निगम के जिम्मेदार एक जगह मोटर की खराबी तो दूसरी जगह अज्ञात तत्वों के द्वारा वाल के साथ छेड़छाड़ को वजह बताया गया है बहरहाल वजह जो भी हो मगर फिर शनिवार को लोगो को पानी नहीं मिल पाया