सिरोंज: वार्ड 10 और 13 में बिजली के खंभे घरों के पास लगने से रहवासी परेशान, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Sironj, Vidisha | Nov 11, 2025 जानकारी के अनुसार सिरोंज नगर के वार्ड क्रमांक 10 और 13 में बिजली के खंभे घरों के बाहर लगे हुए हैं,इस कारण रहवासी काफी परेशान हैं,वहीं इसकी शिकायत SDM से की गई हे।