फाफामऊ वृंदावन गार्डन के बगल स्थित बबलू केसरवानी के जनरल स्टोर में रविवार की करीब 2:00 बजे दुकान में घुसकर चार-पांच अज्ञात चोर पैसे की चोरी करते हुए सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए हैं। चोरों ने चेहरे पर मफलर लपेट रखा था और पैसे भरते हुए नजर आए । थाना फाफामऊ पुलिस सूचना मिलने पर आकर जांच पड़ताल कर रही है । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के लोग पहुंचे।