मधेपुर: भगता गांव अपहरण मामले में फरार 3 आरोपियों के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चस्पा किया
मधेपुर प्रखंड के भेजा थाने की पुलिस ने एक अपहरण मामले के तीन फरार आरोपियों के घर की दीवार पर इश्तेहार चिपकाया। न्यायालय के आदेश से यह कार्रवाई भेजा थानाध्यक्ष आदित्य कुमार तथा एसआई विद्या भूषण चौबे ने पुलिस कर्मियों के सहयोग से की।