इगलास: इगलास में विद्युत कटौती के नए शेड्यूल के निर्देश जारी हुए
Iglas, Aligarh | Nov 3, 2025 इगलास। अधिशासी अभियंता धर्मेन्द्र कुमार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि माह नवंबर से पनकी व लखनऊ गि्रड के निर्देशों के क्रम में कस्बा इगलास में सुबह 06:45 से 07:45 तक रहेगी दोपहर में 02:15 से 03:45 तक वहीं तहसील फीडर की सप्लाई सुबह 08:00 बजे से 09:30 बजे तक दोपहर में 12:45 से 01:45 तक विद्युत कटौती रहेगी।