अलीपुर: दिल्ली में 13 टन से ज्यादा खाद के अवैध गोदाम का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार
समयपुर बादली: दिल्ली पुलिस की आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए समयपुर इलाके में बने एक गोदाम से करीब 13 टन खाद बरामद की है। यह सारा स्टॉक बिना लाइसेंस के इकट्ठा किया गया था और अवैध तरीके से बेचा जा रहा था। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।