हरिपुर: 16 नवंबर को 11 केवी खबली फीडर की तारों को स्थानांतरित करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में बिजली रहेगी बंद
Haripur, Kangra | Nov 15, 2025 शनिवार को मिली जानकारी के मुताबिक 16 नवंबर को 11 केवी खबली फीडर की तारों को स्थानांतरित करने हेतु 11 केवी खबली तथा देहरा फीडर के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांव की आपूर्ति सुबह 9:00 से कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी। यदि मौसम खराब रहता है तो यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल देहरा लोगों से सहयोग के अपील की है।