हनुमानगढ़: गोलूवाला के गुरुद्वारा महताबगढ़ के विवाद के बीच हरमीत कौर गुट ने एसपी से की मुलाकात, आरोपियों की गिरफ्तारी की हुई मांग
गोलूवाला के गुरुद्वारा महताबगढ़ को लेकर चल रहे विवाद के बीच बुधवार को हरमीत कौर के गुट ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और हरमीत कौर की ओर से गोलूवाला पुलिस थाना में दर्ज करवाए गए मुकदमे में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। तेजिन्द्रपाल सिंह उर्फ टिम्मा ने कहा कि हरमीत कौर पत्नी अमृतपाल सिंह गोलूवाला स्थित गुरुद्वारा महताबगढ़ की मुख्य सेवादार है।