बांदा: रामलीला मैदान खूंटी चौराहे से यातायात माह का शुभारंभ, कमिश्नर व DIG समेत कई अधिकारी रहे कार्यक्रम में मौजूद
Banda, Banda | Nov 1, 2025 बांदा शहर के रामलीला मैदान खूंटी चौराहे से यातायात माह का शनिवार को शुभारंभ हुआ। जिसमें पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों समेत सैकड़ो की संख्या में स्कूली बच्चे व आम लोग मौजूद रहे। चित्रकूट मंडल के कमिश्नर अजय कुमार ने यातायात माह का फीता काटकर शुभारंभ किया। तो वहीं इन्होंने बताया कि आज से यातायात माह शुरू हो रहा है और पूरे महीने भर लोगों को जागरूक किया जाएगा।