लालगंज: बलभद्र का पुरवा वीरसिंहपुर गांव के पूर्व प्रधान की इलाज के दौरान हुई मौत, उन पर चाकुओं से किया गया था हमला
चाकू के हमले से घायल पूर्व प्रधान की शनिवार की रात्रि इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत को जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया है। लालगंज कोतवाली के बलभद्र का पुरवा वीरसिंहपुर निवासी 60 वर्षीय रामयश सरोज को उनके घर में नौ सितंबर की रात चाकू से हमला करके घायल कर दिया गया था।स्वरूपरानी अस्पताल प्रयागराज में इलाज के दौरान रामयश की मौत हो गई। रविवार दोपहर एक बजे