खड्डा: तीनबर्दहा तुर्कही गाँव में जीने लायक आवासीय जमीन की पट्टे की मांग पर बैठे मुसहरों का अनशन जूस पिलाकर समाप्त कराया गया
कुशीनगर के खड्डा तहसील क्षेत्र के ग्राम तिनबरदेहा के तुर्कही टोले में आवासीय व कृषि पट्टा की मांग को लेकर मंगलवार से शुरू हुआ मुसहर समाज का अमरण अनशन बुधवार दोपहर 3 बजे एसडीएम रामवीर सिंह के आश्वासन पर समाप्त हो गया। अनशनकारी सात लोगों में पाँच महिलाएं शामिल थीं, जो दो दिनों तक काली मंदिर परिसर में धरने पर डटी रहीं। उनकी मांग थी कि वर्षों से जिस सरकारी भूमि