बहराइच: मंसूरगंज इलाके में चोरों ने घर में की चोरी, लाखों के माल पर किया हाथ साफ
बहराइच के दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला मसूरगंज में एक घर में चोरी की वारदात सामने आई है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। शनिवार शाम को बताया कि जब वह अपने परिवार के साथ शादी में गई थीं, तब अज्ञात चोरों ने उनके घर में धावा बोलकर सोने के जेवरात और नकदी चोरी कर लेकर फरार हो गए। जब वापस घर आई तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। जिसकी शिकायत थाने में की है।