गणतंत्र दिवस के मौके पर फलका में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह मामला दिन के बारह बजे का है। इस मौके पर MLA कविता देवी समेत कई अन्य मौजूद रहे । इस मामले में MLA कविता देवी ने जानकारी देते हुए बताया सरकार कि सभी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे , इसके लिए सरकार कटिबद्ध है।