कोढ़ा: कोढ़ा: विधानसभा चुनाव में मतदान समाप्ति पर 78.02% बम्पर वोटिंग, मतदाताओं में दिखा गजब का उत्साह
Korha, Katihar | Nov 11, 2025 कोढ़ा विधानसभा सीट पर विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान की समाप्ति पर कोढ़ा विधानसीट पर 78.02 % की जमकर वोटिंग हुई । यह मामला शाम छह बजे का है । इस दौरान मतदाताओं में गजब का उत्साह दिखाया।