मारवाड़ जंक्शन: मारवाड़थाना पुलिस ने जेतपुरा गांव, जवाई परियोजना से ट्रांसफ़ॉर्मर चोरी के प्रयास में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
जेतपुरा गांव जवाई परियोजना केंद्र से 21 अक्टूबर की रात्रि को ट्रांसफार्मर एवं विद्युत तार चोरी करने के प्रयास मामले में फरार हुए आरोपियों को मारवाड़ जंक्शन थाना पुलिस ने देवगढ़ से गिरफ्तार किया, पुलिस ने राजसमन्द जिले के दीपकगुर्जर सूखा गुर्जर भीलवाड़ा जिले के प्रभु लाल गुर्जर को गिरफ्तार किया पूछताछ में उक्त आरोपियों ने उक्त वारदात में संलिप्तता स्वीकार की