चांडिल: दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में रजनी हथिनी ने केक काटकर अपना 16वां जन्मदिन मनाया
चांडिल के दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के चेक नाका स्थित माकूलाकोचा 7 अक्टूबर मंगलवार दोपहर करीब एक बजे रजनी हाथिनी का 16 वां जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान रजनी हाथनी के जन्मदिन पर 15 पाउंड का केक भी काटा गया. केक काटने के दौरान ईचागढ़ के विधायक सबिता महतो, डीएफओ सबा आलम अंसारी, रेंजर दिनेश चंद्र, वन कर्मी व स्कूली बच्चों ने हैप्पी बर्थडे रजनी का गाना भी गाया.