रतनी प्रखंड क्षेत्र में फार्मर आईडी बनवाने के लिए लगाए गए कैंप में दर्जनों किसान पहुंचे, लेकिन तकनीकी व अभिलेखीय समस्याओं के कारण अधिकांश किसानों की आईडी नहीं बन सकी। जमाबंदी, आधार लिंक, खाता-खेसरा और डाटा मिसमैच का हवाला देकर किसानों को लौटाया गया। किसानों ने ठंड में परेशान होने के बावजूद आईडी न बनने पर समस्या बताई।