गावां: बाइक दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, अस्पताल रेफर
Gawan, Giridih | Oct 16, 2025 गावां थाना क्षेत्र के गावां सतगावां मुख्य पथ पर मंझने में गुरुवार की शाम एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद कांग्रेस नेता मरगूब आलम अपने कार से लेकर घायल बाइक सवार को गावां सीएचसी पहुंचे।