जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में शनिवार को जिलेभर में आयोजित ‘ग्राम उत्थान शिविरों’ के तहत सहकारिता विभाग ने वित्तीय समावेशन और संस्थागत ढांचे को सशक्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की। ये शिविर जिले के विभिन्न गिरदावर सर्किलों में आयोजित किए गए, जिनका उद्देश्य किसानों को आसान ऋण उपलब्ध कराने के साथ-साथ उन्हें सहकारी समितियों से जोड़कर मुख्यधारा में लाना है।