बिलग्राम: ककेड़ी के सरलेश कुमार की घर के बाहर खड़ी बुलेट चोरी करने वाले पंकज कुमार को सांडी पुलिस ने बुलेट सहित किया गिरफ्तार
Bilgram, Hardoi | Sep 15, 2025 सांडी थाना क्षेत्र में ककेड़ी के सरलेश कुमार की घर के बाहर खड़ी बुलेट चोरी करने वाले पंकज कुमार को बुलेट सहित सांडी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है दरअसल ककेड़ी गांव के निवासी सरलेश कुमार की घर के बाहर बुलेट खड़ी थी जिसको इसी थाना क्षेत्र के उल्लामऊ गांव निवासी पंकज कुमार चोरी कर ले गया।इसकी जानकारी बुलेट स्वामी को तब लगी जब वह घर के बाहर निकला।