गुरुग्राम: गुरुग्राम में MCG ने अप्पू घर किया सील, ₹7.43 करोड़ का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया था
गुरुग्राम में नगर निगम ने मंगलवार शाम को सेक्टर-29 स्थित शहर के प्रसिद्ध अप्पू घर को सील कर दिया। निगम की यह कार्रवाई प्रॉपर्टी टैक्स के 7 करोड़ 43 लाख 50 हजार 299 रुपए के भारी भरकम बकाया के चलते की गई है।