तोरपा: पोसेया पिडीडीह में 41 वर्षीय नैनी मुंडाईन की पीट-पीटकर हत्या
Torpa, Khunti | Nov 10, 2025 पोसेया पिडीडीह निवासी 41वषीय नैनी मुंडाईन का पीट कर हत्या। खूंटी थाना पुलिस 100 का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों का सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार नैनी को उनके पति रसवाल मुंडा ने लाठी डंडे से मार कर हत्या कर दिया।