महोबा: ननौरा गांव में किशोर की संदिग्ध मौत के मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर निष्पक्ष जांच की मांग की
Mahoba, Mahoba | Sep 14, 2025 किशोर की संदिग्ध मौत का मामला गहराता जा रहा है। मृतक 17 वर्षीय अवधेश कुमार के पिता संतोष कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि 16 अगस्त को घर से निकले उनके पुत्र की मौत हादसा नहीं, बल्कि साजिशन हत्या है। अवधेश इलाज के दौरान 18 अगस्त को दम तोड़ गया। परिजनों ने निष्पक्ष जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।