कोढ़ा की पहली टीवी मुक्त पंचायत बनी माहेशपुर, प्रशासन ने किया सम्मानित, कोढ़ा प्रखंड के लिए गर्व का क्षण तब सामने आया, जब माहेशपुर पंचायत को प्रखंड की प्रथम टीवी मुक्त पंचायत घोषित किया गया। इस उपलब्धि पर कोढ़ा के प्रखंड विकास अधिकारी राज कुमार पंडित ने माहेशपुर पंचायत की मुखिया हेमलता देवी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।