टोंक: बीसलपुर बांध का एकमात्र गेट बंद होने के कगार पर, 89 दिनों तक खुलने का रिकॉर्ड बना, बांध से की जा रही पानी की निकासी
Tonk, Tonk | Oct 21, 2025 जल संसाधन विभाग से जुड़े अधिकारियों ने सोमवार शाम साढ़े 6 बजे बताया कि बीसलपुर बांध में पानी की आवक घटने से गेट नंबर 11 को अब केवल 5 सेंटीमीटर खोलकर प्रति सेकंड 300 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। शनिवार को यह 25 सेंटीमीटर और 1503 क्यूसेक निकासी के साथ चल रहा था। सोमवार को 10 सेंटीमीटर खोलकर 600 क्यूसेक निकासी की गई। लगातार कम आवक के चलते गेट आज या कल ब